नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिससे लोगों को काफी हैरानी हो रही है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, 'क़ोरा साइट पर मुझे यह चित्र मिला। बहुत ही प्रभावशाली है।'
उन्होंने लिखा, 'किस प्रकार आरएसएस का ज़मीनी स्वयंसेवक व जनसंघ-भाजपा का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना।'
दिग्विजय सिंह ने लिखा, 'यह संगठन की शक्ति है। जय सियाराम।'
आरएसएस और मोदी के कट्टर विरोधी माने जानेवाले दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट से लोगों को काफी हैरानी हुई है। एक यूजर ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'अरे! ये क्या देख लिया?' इसी तरह एक यूजर ने लिखा, 'सीधे मुंह क्यों नहीं कहते कि कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार को राज करने का अधिकार है? समझदार कांग्रेस कार्यकर्ता को ... देश सेवा के लिए दूसरी पार्टी में अपना भविष्य तलाशना चाहिए।'
एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'दिग्गी राजा की थोड़ी देर में एक नई पोस्ट आती ही होगी कि किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया था!' एक यूजर ने पूछा, 'दिग्गी राजा की तबीयत तो सही है ना?' एक अन्य यूजर ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए लिखा, 'साल 2004 में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को दरकिनार कर ब्यूरोक्रेट को प्रधानमंत्री बनाया जाना एक आम कांग्रेस कार्यकर्ता का मनोबल तोड़ने वाला कदम था।'
एजे आयुष नामक यूजर ने लिखा, 'यह मत सोचना कि ये (दिग्विजय) पलट रहे हैं। ये बहुत ही चतुर नेताजी हैं। ये भाजपा और आरएसएस की तारीफ़ कर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव बना रहे हैं।'