उत्तराखंड: धामी सरकार की सख्ती, 'ऑपरेशन कलनेमी' के तहत 511 लोग गिरफ्तार

इनमें 19 बांग्लादेशी भी शामिल

Photo: pushkarsinghdhami.uk FB Page

देहरादून/दक्षिण भारत। उत्तराखंड के तीन जिलों में अब तक 'ऑपरेशन कलनेमी' के तहत कुल 511 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 19 बांग्लादेशी शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

'ऑपरेशन कलनेमी' उत्तराखंड सरकार द्वारा जुलाई में शुरू किया गया एक राज्यव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य उन व्यक्तियों की पहचान करना, उन पर कार्रवाई करना और उन्हें गिरफ्तार करना है, जो धर्म और आस्था के नाम पर कपट और धोखाधड़ी जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं।

उत्तराखंड सरकार के बयान के अनुसार, इस अभियान के तहत हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जिलों में 4,800 से अधिक लोगों की जांच की गई है, जिनमें से 511 को गिरफ्तार किया गया है।

बयान के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में 19 बांग्लादेशी शामिल थे, जो राज्य में अवैध रूप से रह रहे थे। उनमें से 10 को पड़ोसी देश वापस भेजा जा चुका है, जबकि अन्य नौ के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह अभियान किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि कानून-व्यवस्था और 'देवभूमि' की गरिमा की रक्षा के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

धामी ने यह भी स्पष्ट किया कि आस्था का सम्मान किया जाएगा, लेकिन इसके बहाने अपराध, कपट और धोखाधड़ी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

About The Author: News Desk