इसरो के एलवीएम3 रॉकेट ने अमेरिकी कम्युनिकेशन सैटेलाइट को लो अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया

इसरो ने हासिल की एक और बड़ी कामयाबी

Photo: @isro X account

श्रीहरिकोटा/दक्षिण भारत। एक ऐतिहासिक मिशन में, इसरो के सबसे भारी रॉकेट, एलवीएम3-एम6 ने बुधवार को एक अमेरिकी कम्युनिकेशन सैटेलाइट को सफलतापूर्वक ऑर्बिट में स्थापित कर दिया।

अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी ने कहा कि एलवीएम3-एम6 ने ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक उसकी तय ऑर्बिट में पहुंचा दिया है।

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन एक ग्लोबल एलईओ (लो अर्थ ऑर्बिट) कॉन्स्टेलेशन का हिस्सा है, जो सैटेलाइट के ज़रिए सीधे मोबाइल कनेक्टिविटी देगा। यह कॉन्स्टेलेशन हर जगह, हर समय सभी के लिए 4जी और 5जी वॉइस और वीडियो कॉल, टेक्स्ट, स्ट्रीमिंग और डेटा को संभव बनाएगा। 
 
एलवीएम3-एम6 ने न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) और अमेरिका की एएसटी स्पेसमोबाइल (एएसटी और साइंस, एलएलसी) के बीच एक कमर्शियल डील के तहत कम्युनिकेशन सैटेलाइट को ले गया।

न्यूस्पेस इंडिया इसरो की कमर्शियल शाखा है।
 
43.5 मीटर लंबा रॉकेट बुधवार को सुबह 8.54 बजे यहां दूसरे लॉन्च पैड से शान से आसमान में उड़ गया।

लगभग 15 मिनट की फ्लाइट यात्रा के बाद, स्पेसक्राफ्ट ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 से अलग हो गया और उसे सफलतापूर्वक ऑर्बिट में स्थापित कर दिया गया।

स्पेस एजेंसी ने बताया कि 6,100 किलोग्राम वज़न वाला यह कम्युनिकेशन सैटेलाइट, भारतीय धरती से एलवीएम3 लॉन्च के इतिहास में लो अर्थ ऑर्बिट में रखा जाने वाला सबसे भारी पेलोड होगा।

इससे पहले सबसे भारी एलवीएम3-एम5 कम्युनिकेशन सैटेलाइट 03 था, जिसका वज़न लगभग 4,400 किग्रा था, जिसे इसरो ने 2 नवंबर को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में सफलतापूर्वक लॉन्च किया था।
 
इस मिशन का मकसद अगली पीढ़ी के कम्युनिकेशन सैटेलाइट को लॉन्च करना है, जिसे सीधे स्मार्टफोन को हाई-स्पीड सेलुलर ब्रॉडबैंड देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

About The Author: News Desk