पाक: 17 साल की सजा होने के बाद इमरान ने भरी हुंकार, देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का किया आह्वान

इमरान खान की जान पर मंडरा रहा खतरा!

Photo: @PTIOfficialPK YouTube Channel

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17 साल की जेल की सज़ा सुनाए जाने के बाद अपने समर्थकों से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहने की अपील की है।

तोशाखाना 2 भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को एक अदालत ने इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल जेल की सज़ा सुनाई।

73 वर्षीय इमरान खान, जो अगस्त 2023 से जेल में हैं, को अप्रैल 2022 में सत्ता से हटाए जाने के बाद से कई मामलों का सामना करना पड़ रहा है। तोशाखाना 2 मामले में उन पर सरकारी तोहफों में धोखाधड़ी का आरोप है।

इमरान के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए बयान के अनुसार, 'मिलिट्री-स्टाइल ट्रायल फैसले' के बाद अडियाला जेल में अपने वकीलों से बातचीत में खान ने अपने समर्थकों से फैसले के बाद विरोध में खड़े होने का आग्रह किया है।

यह पता नहीं चला कि उनकी बातचीत को निजी अकाउंट पर किसने पोस्ट किया, क्योंकि जेल में इमरान खान को अपने सोशल मीडिया हैंडल का एक्सेस नहीं है।
 
उन्होंने कहा, 'मैंने (खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री) सोहेल अफरीदी को सड़क पर आंदोलन की तैयारी करने का मैसेज भेजा है। पूरे देश को अपने अधिकारों के लिए उठना होगा। संघर्ष ही पूजा है और मैं पाकिस्तान की सच्ची आज़ादी के लिए शहादत देने के लिए भी तैयार हूं।'

उन्होंने तर्क दिया कि यह ताज़ा सज़ा कोई हैरानी की बात नहीं है। उन्होंने अपनी लीगल टीम से इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय जाने को कहा है। 

उन्होंने कहा, 'पिछले तीन सालों के बिना किसी आधार के फैसलों और सजाओं की तरह, तोशाखाना-2 का फैसला भी मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। यह फैसला जज ने बिना किसी सबूत के और कानूनी ज़रूरतों को पूरा किए बिना जल्दबाजी में दिया है। लीगल टीम की बात सुनी भी नहीं गई।'

About The Author: News Desk