दिल्ली हवाईअड्डा: कोहरे की वजह से 97 उड़ानें रद्द

औसत देरी का समय लगभग 23 मिनट था

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली हवाईअड्डे पर रविवार को कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की वजह से कुल 97 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 200 से ज़्यादा उड़ानों में देरी हुई। 

एक अधिकारी ने बताया कि हवाईअड्डे पर 48 अराइवल और 49 डिपार्चर रद्द कर दिए गए।

एक फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट पर उपलब्ध लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, 200 से ज़्यादा उड़ानों में देरी हुई और डिपार्चर के लिए औसत देरी का समय लगभग 23 मिनट था।

दोपहर में एक्स पर एक पोस्ट में, दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर डीआईएएल ने कहा कि ऑपरेशन सुचारु रूप से चल रहे हैं। डीआईएएल देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) का संचालन करता है, जहां आम तौर पर रोज़ाना लगभग 1,300 फ्लाइट्स आती-जाती हैं।

घने कोहरे के कारण पिछले कई दिनों से दिल्ली और दूसरे हवाईअड्डों पर फ्लाइट ऑपरेशन बाधित हैं।

About The Author: News Desk