तृणकां घुसपैठियों को बचाने के लिए पूरा जोर लगा रही है: प्रधानमंत्री

मोदी ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया

Photo: @BJP4India X account

नदिया/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं कि मौसम खराब होने की वजह से आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका। कोहरे की वजह से वहां हेलिकॉप्टर उतरने की स्थिति नहीं थी, इसलिए आपको टेलीफोन के माध्यम से संबोधित कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे ये भी जानकारी मिली है कि रैली स्थल पर पहुंचते समय खराब मौसम की वजह से भाजपा परिवार के कुछ कार्यकर्ता रेल हादसे के शिकार हुए हैं। जिन कार्यकर्ताओं की दुखद मृत्यु हुई है, उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का निरंतर प्रयास है कि पश्चिम बंगाल के उन हिस्सों को भी आधुनिक कनेक्टिविटी मिले, जो लंबे समय तक वंचित रहे हैं। बाराजागुली-कृष्णनगर तक फोरलेन बनने से नॉर्थ 24 परगना, नदिया, कृष्णनगर और अन्य क्षेत्रों के लोगों को बहुत लाभ होगा। आज बारासात से बाराजागुली तक भी फोरलेन सड़क पर काम शुरू हुआ है। इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स से इस पूरे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों और पर्यटन का विस्तार होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नदिया वो भूमि है, जहां प्रेम, करुणा और भक्ति का जीवंत स्वरूप श्री चैतन्य प्रभु प्रकट हुए थे। पश्चिम बंगाल की यह भूमि वंदे मातरम् के अमरगान की भूमि है। इस धरती ने बंकिम बाबू जैसा ऋषि इस देश को दिया था, जिन्होंने गुलाम भारत में वंदे मातरम् के जरिए नई चेतना पैदा की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले महीने बिहार ने विकास के लिए राजग सरकार को प्रचंड विजय दिलाई। बिहार में भाजपा, राजग की प्रचंड विजय के बाद मैंने एक बात कही थी कि गंगाजी बिहार से बहते हुए ही बंगाल तक पहुंचती है, तो बिहार ने बंगाल में भाजपा का विजय का रास्ता बना दिया है। बिहार ने जंगलराज को एक स्वर से नाकार दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 साल बाद भी भाजपा-राजग को पहले से अधिक सीटें दी हैं। अब पश्चिम बंगाल में जो महाजंगल राज चल रहा है, उससे हमें मुक्ति प्राप्त करनी है। बंगाल में आज ऐसी सरकार है, जो सिर्फ कट और कमीशन में लगी रहती है। आज भी पश्चिम बंगाल में विकास से जुड़े हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स अटके हुए हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं हृदय की गहराई से कहना चाहता हूं कि तृणकां को मोदी का विरोध करना है, करे; भाजपा का विरोध करना है, जमकर करे, पूरी ताकत से करे, लेकिन बंगाल के मेरे भाइयों-बहनों, मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि बंगाल के विकास को क्यों रोका जा रहा है?

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि मोदी का विरोध बार-बार कंरे, लेकिन बंगाल की जनता को दुखी न करें। उनको उनके अधिकारों से वंचित करें, जनता के सपनों का चूर-चूर करने का पाप नहीं करें। इसलिए मैं बंगाल की प्रबुद्ध जनता से अपील कर रहा हूं कि यहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाकर देखिए, हम कितनी तेजी से बंगाल का विकास करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणकां घुसपैठियों को बचाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। भाजपा जब घुसपैठियों का सवाल उठाती है तो तृणकां के नेता हमें गालियां देते हैं।

About The Author: News Desk