पाक: खैबर पख्तूनख्वा में 4 पाकिस्तानी फौजी और 4 आतंकवादी ढेर

हमलावरों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को कैंप की बाहरी सुरक्षा दीवार से टकरा दिया

Photo: ISPR

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों के कैंप पर हुए आतंकी हमले में चार फौजी मारे गए। इतने ही टीटीपी के आतंकवादी भी ढेर हो गए।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों ने नॉर्थ वज़ीरिस्तान ज़िले के बोया इलाके में सुरक्षा बलों के कैंप पर हमला किया और उसकी घेराबंदी तोड़ने की कोशिश की।

हालांकि, सुरक्षा बलों ने समय पर कार्रवाई कर इस कोशिश को नाकाम कर दिया।

आईएसपीआर ने बताया कि हमलावरों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को कैंप की बाहरी सुरक्षा दीवार से टकरा दिया, जिससे वह गिर गई। धमाके से पास के नागरिक इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी नुकसान हुआ, जिसमें एक मस्जिद भी शामिल है। आसपास के कई रिहायशी घरों को भी नुकसान पहुंचा।

इसमें बताया गया है कि हमले के कारण महिलाओं और बच्चों सहित 15 नागरिक घायल हो गए। आईएसपीआर ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सभी चार आतंकियों को मार गिराया। साथ ही यह भी बताया कि गोलीबारी के दौरान चार सैनिक मारे गए।
 
आईएसपीआर ने दावा किया कि आतंकवादी गतिविधि की साजिश अफ़ग़ान धरती से काम करने वाले तत्त्वों द्वारा रची गई और निर्देश दिए गए। ऐसे हमलों को अफ़ग़ान तालिबान की अंतरिम सरकार के इस दावे का विरोधाभास बताया कि अफ़ग़ानिस्तान में कोई आतंकवादी समूह मौजूद नहीं है। 

इस घटना के बाद, पाकिस्तान ने अफ़गान डिप्टी हेड ऑफ़ मिशन को विदेश मंत्रालय में बुलाया और पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी हमलों के लिए अफ़गान इलाके के इस्तेमाल पर विरोध जताया।

आईएसपीआर ने कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफ़गान अंतरिम सरकार अपनी ज़िम्मेदारियां निभाएगी और आतंकवादियों को अफ़गान ज़मीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए करने से रोकेगी। साथ ही कहा कि पाकिस्तानी लोगों की सुरक्षा सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। 

About The Author: News Desk