असम: ट्रेन की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत हुई

हादसा सुबह करीब 2.17 बजे हुआ

Photo: PixaBay

नागांव/गुवाहाटी/दक्षिण भारत। असम के होजाई जिले में शनिवार तड़के सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हाथियों के एक झुंड के आठ हाथियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में पांच कोच और ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गए। हालांकि किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।

प्रवक्ता ने बताया कि नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन के साथ हादसा सुबह करीब 2.17 बजे हुआ।

नागांव डिविजनल वन अधिकारी सुहास कदम ने बताया कि यह घटना होजाई जिले के चांगजुराई इलाके में हुई।
 
कदम और दूसरे वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि प्रभावित जमुनामुख-कांपुर सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को उप्र लाइन से डायवर्ट किया गया है और मरम्मत का काम चल रहा है।

सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग (आइजोल के पास) को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोड़ती है।

 

 

About The Author: News Desk