बीजापुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 5 लाख रुपए का इनामी एक नक्सली ढेर हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि भैरमगढ़ पुलिस स्टेशन इलाके के आदवाड़ा-कोटमेटा के जंगल में आज सुबह गोलीबारी हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम इलाके में माओवादी कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकली थी।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी खत्म होने के बाद, मुठभेड़ वाली जगह से एक नक्सली का शव, एक .303 राइफल, एक 9 एमएम पिस्तौल और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि मारे गए कैडर की पहचान फागनू माडवी (35) के रूप में हुई है, जो माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी का सदस्य था और उस पर 5 लाख रुपए का इनाम था।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, मौके से दो स्कैनर सेट, रेडियो, मेडिकल किट, कॉर्डेक्स वायर, माओवादी बैग, पैम्फलेट और अन्य सामान भी ज़ब्त किए गए।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि सुरक्षा बलों की प्रभावी और तालमेल वाली कार्रवाई के कारण बस्तर में माओवाद अब अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। माओवादी संगठन का पूरा ढांचा ढह गया है।
पट्टिलिंगम ने सभी सक्रिय माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने और सरकार की सरेंडर और पुनर्वास नीति का फायदा उठाने की अपील की।
इस ताज़ा कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में 285 नक्सली मारे जा चुके हैं।