कर्नाटक: जेलों में प्रतिबंधित सामान पर रोक लगाने के लिए तलाशी अभियान तेज किया गया

कई चीजें जब्त की गई हैं

Photo: @alokkumar6994 X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के डीजीपी (जेल) आलोक कुमार ने शुक्रवार को कहा कि राज्यभर की जेलों में गैर-कानूनी सामान के खिलाफ तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है, जिसके तहत कई चीजें जब्त की गई हैं।

पिछले 36 घंटों में, कलबुर्गी, मंगलूरु और शिवमोग्गा समेत जेलों के अंदर तलाशी अभियान के बाद मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'जेल परिसर के अंदर गैर-कानूनी चीज़ों के खिलाफ हमारा सर्च ऑपरेशन पूरे राज्य में जारी है। पिछले 36 घंटों में, कलबुर्गी में 10 मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, मंगलूरु में छह फोन, बल्लारी में चार फोन, शिवमोग्गा जेलों में तीन फोन और चार सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। यह अभियान जारी रहेगा।'

1994 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार को हाल में पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रमोट किया गया और उन्हें डीजीपी, जेल और सुधार सेवाओं के पद पर तैनात किया गया है।

जब से कुमार ने डीजीपी कारागार का पद संभाला है, तब से उन्होंने पूरे राज्य की जेलों में गैर-कानूनी चीज़ों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिए हैं और कई चीज़ें ज़ब्त की हैं, जिनमें नशीले पदार्थ, चाकू और दूसरी चीज़ें शामिल हैं।

About The Author: News Desk