नई दिल्ली/दक्षिण भरत। 'जी राम जी' विधेयक पारित होने के बाद, इसके प्रावधानों को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण पर चर्चा दिन में बाद में की जानी थी। कांग्रेस सांसद प्रियंका वाड्रा से इस चर्चा की शुरुआत होने की उम्मीद थी।
रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के लिए विकसित भारत गारंटी (वीबी-जी राम-जी) विधेयक, 2025, जो हर वर्ष 125 दिनों के ग्रामीण रोज़गार की गारंटी देने और 20 साल पुराने मनरेगा की जगह लेने का प्रावधान करता है। यह विधेयक केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस पर हुई बहस का जवाब देने के बाद पारित हुआ।
चौहान के समापन भाषण के दौरान विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की और विधेयक की प्रतियां फाड़ दीं। विधेयक पारित होने के बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने दिनभर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। शुक्रवार शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन है।