सुकमा/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत तीन नक्सली मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि गोलापल्ली पुलिस स्टेशन इलाके में एक जंगल वाली पहाड़ी पर सुबह गोलीबारी शुरू हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम इलाके में माओवादी कैडरों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन पर निकली थी।
उन्होंने बताया कि अब तक मुठभेड़ वाली जगह से एक महिला समेत तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी का इंतज़ार है।
रिपोर्टों के अनुसार, इस ताज़ा कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में 284 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं।
इनमें से 255 नक्सलियों को बस्तर डिवीजन में ढेर किया गया, जिसमें सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा समेत सात जिले शामिल हैं। वहीं, 27 अन्य को गरियाबंद जिले में ढेर किया गया, जो रायपुर डिवीजन में आता है।
दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली ढेर किए गए।