बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मशहूर फैशन एवं लाइफस्टाइल प्रदर्शनी हाई लाइफ नए साल से पहले आपकी वार्डरोब को लग्जरी टच देने के लिए आ रही है। इसका आगाज 19 दिसंबर से द ललित अशोक में होगा।
आयोजकों ने बताया कि यह शानदार प्रदर्शनी 21 दिसंबर तक जारी रहेगी, जो साल के आखिर में फैशन प्रेमियों के लिए परफेक्ट गिफ्ट लेकर आ रही है।
यहां आपको डिजाइनर वियर, कुट्योर क्रिएशन्स, चमकदार ज्वेलरी, लाइफस्टाइल कलेक्शंस और स्टेटमेंट एक्सेसरीज मिलेंगी। हाई लाइफ प्रॉडक्ट्स को इतनी बारीकी से तैयार किया गया है कि ये आने वाली पार्टियों और सेलिब्रेशंस में सबसे स्टाइलिश लगेंगे।
इस प्रदर्शनी में एक छत के नीचे फैशन, आर्टिस्ट्री और क्रिएटिविटी का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।