द्रमुक ने सिर्फ केंद्र से टकराव किया, लोगों के फायदे के लिए कुछ नहीं किया: नागेंद्रन

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष बोले ...

Photo: NainarBJP FB Page

रानीपेट/दक्षिण भारत। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने बुधवार को दावा किया कि द्रमुक सरकार ने कई मुद्दों पर सिर्फ़ केंद्र से टकराव किया और राज्य के लोगों के फायदे के लिए कुछ नहीं किया। राज्य सरकार ने तमिलनाडु में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित होने से रोक दिया और भाषा के मुद्दे को उठाते हुए केंद्रीय सरकार के प्रति शत्रुतापूर्ण रुख अपना लिया।

नागेंद्रन ने यहां पत्रकारों से कहा, 'यह लोगों के लिए अच्छा करने के बजाय भटकाने वाली रणनीतियों में लग रही है। इसने लोगों के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि न्यायालय में जाकर केंद्र का सामना किया, जवाहर नवोदय विद्यालय के स्थापना को रोका और हिंदी-विरोधी रुख अपनाया।'

उन्होंने द्रमुक द्वारा विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड अजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल का विरोध करने पर कहा, 'यह लोगों का ध्यान भटकाने का ही एक प्रयास है।'

थोल थिरुमावलवन के नेतृत्व वाली वीसीके के कार्तिगई दीपम फैसले के खिलाफ प्रस्तावित आंदोलन पर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह अजीब बात है कि दलितों के अधिकारों की रक्षा करने का दावा करने वाली पार्टी (वीसीके) ने वेंगाइवयल घटना के खिलाफ आंदोलन नहीं किया, जहां कुछ असामाजिक तत्त्वों ने गांव के पानी के टैंक में पीने के पानी में इंसानी मल मिला दिया था, या राज्य में हुई जहरीली शराब त्रासदी के खिलाफ भी आंदोलन नहीं किया।

About The Author: News Desk