पटना/दक्षिण भारत। भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने इस जिम्मेदारी को पार्टी का आशीर्वाद बताया और उन पर भरोसा जताने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
बिहार के लोक निर्माण विभाग मंत्री नवीन ने अपने दिवंगत पिता एवं पूर्व बीजेपी विधायक नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के काम को आगे बढ़ाने का वादा किया।
वे सुबह पटना के एक पार्क में अपने पिता की मूर्ति पर फूल चढ़ाकर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा अपने पिता के विचारों पर काम किया है, जो पार्टी को अपनी मां मानते थे और देश को हर चीज़ से ज़्यादा अहमियत देते थे। मुझे लगता है कि यही वजह है कि पार्टी ने मुझे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ काम जारी रखने का यह मौका दिया है।'
नितिन नबीन ने पटना के महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। उन्हें रविवार को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। ऐसी संभावना है कि वे जेपी नड्डा की जगह लेंगे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और उनके नेतृत्व की तारीफ़ की।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा, 'प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के हर शहर और गांव तक विकास पहुंचा है। साथ ही, भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना दायरा बढ़ाया है और आज वह गरीबों की पार्टी के तौर पर खड़ी है।'
नितिन नबीन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि राजग सरकार की विकास योजनाओं से आज भारत में कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अंत्योदय' के विचार को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया है।