थरूर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव जीतने पर भाजपा को बधाई दी

इसे 'लोकतंत्र की खूबसूरती' बताया

Photo: ShashiTharoor FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में यूडीएफ की जीत की तारीफ करते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए उसे बधाई दी। उन्होंने इसे 'लोकतंत्र की खूबसूरती' बताया।

थरूर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लोगों के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वह यूडीएफ के लिए हो या उनके निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के लिए। उन्होंने कहा कि केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में कितने शानदार नतीजे आए हैं! जनादेश साफ़ है और राज्य की लोकतांत्रिक भावना साफ़ झलक रही है।

थरूर ने कहा, 'केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में कितने शानदार नतीजे आए! जनादेश साफ़ है, और राज्य की लोकतांत्रिक भावना साफ़ झलक रही है।'

थरूर ने कहा, 'विभिन्न स्थानीय निकायों में शानदार जीत के लिए यूडीएफ को बहुत-बहुत बधाई! यह एक बहुत बड़ा समर्थन है और राज्य विधानसभा चुनावों से पहले एक मज़बूत संकेत है। कड़ी मेहनत, एक मज़बूत संदेश और सत्ता विरोधी लहर, इन सभी का नतीजा साफ़ तौर पर साल 2020 की तुलना में कहीं बेहतर रहा है।'

उन्होंने कहा, 'मैं तिरुवनंतपुरम में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन को भी स्वीकार करना चाहता हूं, और शहर निगम में उनकी शानदार जीत पर विनम्र बधाई देता हूं - यह एक मज़बूत प्रदर्शन है, जो राजधानी की राजनीतिक स्थिति में एक बड़ा बदलाव दिखाता है।'

थरूर ने कहा, 'मैंने 45 साल के एलडीएफ के कुशासन को बदलने के लिए अभियान चलाया, लेकिन मतदाताओं ने आखिरकार एक दूसरी पार्टी को इनाम दिया जिसने शासन में साफ बदलाव की मांग की थी।'

उन्होंने कहा, 'यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। लोगों के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वह यूडीएफ के लिए हो या मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के लिए। हम केरल की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे, लोगों की ज़रूरतों के लिए आवाज़ उठाएंगे और अच्छे शासन के सिद्धांतों को बनाए रखेंगे। आगे बढ़ते रहेंगे!'

About The Author: News Desk