अमित शाह 15 दिसंबर को तमिलनाडु का दौरा करेंगे

शाह भाजपा राज्य कार्यकारिणी के साथ बैठक के बाद वेल्लोर जा सकते हैं

Photo: @BJP4India X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को तमिलनाडु दौरे पर होंगे। वे इस दौरान भाजपा के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अमित शाह यहां भाजपा राज्य कार्यकारिणी के साथ बैठक के बाद वेल्लोर जा सकते हैं।

14 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी नेतृत्व के साथ अपनी बैठक से पहले, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नैनार नागेंथ्रन ने अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी से मुलाकात की और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। खासकर पूर्व अन्नाद्रमुक नेता केए सेनगोट्टैयन के अभिनेता विजय के नेतृत्व वाले टीवीके में शामिल होने पर चर्चा की।

बाद में, पत्रकारों से बात करते हुए नागेंथ्रन ने कहा कि उन्होंने हाल ही में पार्टी की एग्जीक्यूटिव कमेटी और जनरल काउंसिल की बैठक करवाने के लिए पलानीस्वामी को बधाई देने के लिए फोन किया था।

About The Author: News Desk