नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को देश के बड़े शहरों में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया और इस पर चर्चा की मांग की।
राहुल गांधी ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा को एक दिलचस्प तरीके से किया जा सकता है, जिसमें विपक्ष और सरकार एक-दूसरे को बुरा-भला न कहें, बल्कि समस्या का समाधान ढूंढ़ें।
राहुल गांधी ने कहा, 'यह कोई वैचारिक मुद्दा नहीं है। इस सदन में हर कोई इस बात से सहमत होगा कि वायु प्रदूषण और इससे हमारे लोगों को जो नुकसान हो रहा है, वह ऐसी चीज़ है जिस पर हम सहयोग करना चाहेंगे।'
कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके बाद प्रधानमंत्री वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एक प्लान बना सकते हैं।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी इसके लिए समय दे सकती है।
राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे ज़्यादातर बड़े शहर ज़हरीली हवा की चादर के नीचे जी रहे हैं। लाखों बच्चों को फेफड़ों की बीमारी हो रही है। उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। लोगों को कैंसर हो रहा है। बुज़ुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।'