आंध्र प्रदेश: बस हादसे में 9 लोगों की मौत, 22 घायल

छह लोग सुरक्षित रहे

Photo: PixaBay

चिंतूर/दक्षिण भारत। शुक्रवार तड़के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में एक बस सड़क से नीचे गिरी और पलट गई। इससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चित्तूर से तेलंगाना जा रही बस में ड्राइवर और क्लीनर समेत 37 लोग सवार थे। उनमें से छह लोग सुरक्षित हैं।

पुलिस अधीक्षक अमित बरदार ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 4.30 बजे चिंतूर-मारेडुमिल्ली घाट रोड पर एक मंदिर के पास हुआ।

बरदार ने बताया, 'घाट रोड से बस गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। बस पूरी तरह से खाई में नहीं गिरी। वह पलट गई ... और फंस गई।' उन्होंने यह भी बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है।

अधिकारी के मुताबिक, भारी कोहरे की वजह से बस ड्राइवर को हादसे वाली जगह पर मोड़ नहीं दिखा होगा, जो मोथुगुडेम पुलिस स्टेशन इलाके में आता है।

बरदार ने कहा कि बस यात्री चित्तूर से तेलंगाना के भद्राचलम में श्रीराम मंदिर जा रहे थे।

About The Author: News Desk