पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने आईएसआई के पूर्व प्रमुख फैज हमीद को 14 साल की सज़ा सुनाई

इमरान ख़ान के करीबी माने जाते हैं हमीद

Photo: ISPR

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। एक अहम घटनाक्रम में, गुरुवार को एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने आईएसआई के पूर्व प्रमुख फैज हमीद को सेना के कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में 14 साल जेल की सज़ा सुनाई।

पाकिस्तानी सेना के एक बयान के अनुसार, पाकिस्तान आर्मी एक्ट के प्रावधानों के तहत, पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल हमीद के खिलाफ 12 अगस्त, 2024 को फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

उन पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने, देश की सुरक्षा और हितों के लिए हानिकारक ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन करने, अधिकार और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने, लोगों को नुकसान पहुंचाने से संबंधित चार आरोपों में मुकदमा चलाया गया।

यह पहली बार है कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) जासूसी एजेंसी के किसी पूर्व प्रमुख को दोषी ठहराया गया है। फैज हमीद ने साल 2019 से 2021 तक आईएसआई के डायरेक्टर जनरल के तौर पर काम किया था।

10 दिसंबर, 2022 को समय से पहले रिटायरमेंट लेने से पूर्व उन्होंने आखिरी बार एक्सएक्सएक्सआई कोर के कमांडर के तौर पर काम किया था। बताया गया कि लंबी और मुश्किल कानूनी कार्यवाही के बाद, हमीद को सभी आरोपों में दोषी पाया गया है और अदालत ने उसे 14 साल की कड़ी कैद की सज़ा सुनाई है। 

पाकिस्तानी सेना ने आगे कहा कि फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने सभी कानूनी प्रावधानों का पालन किया और आरोपी को अपनी पसंद की डिफेंस टीम के अधिकार सहित सभी कानूनी अधिकार दिए गए।

इसमें कहा गया कि दोषी को सज़ा के बाद संबंधित फोरम में अपील करने का अधिकार है। पाकिस्तानी सेना ने कहा, 'दोषी का राजनीतिक आंदोलन भड़काने और राजनीतिक तत्त्वों के साथ मिलकर अस्थिरता फैलाने और कुछ अन्य मामलों में शामिल होने के मामले से अलग से निपटा जा रहा है।'

About The Author: News Desk