बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आठवें अखिल भारतीय रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रक्षा लेखा खेल नियंत्रण बोर्ड (डीएएससीबी) के तत्वावधान में बेंगलूरु के एयरफोर्स स्टेशन, जलाहल्ली में किया गया। इसकी मेजबानी बेंगलूरु के प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स द्वारा की जा रही है। इसमें देशभर से 21 टीमें तीन दिनों तक मुकाबला करेंगी।
डीएडी के इतिहास में पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल कर झंडा फहराया गया, जो विभाग द्वारा मॉडर्न टेक्नोलॉजी को अपनाने का प्रतीक है। मुख्य अतिथि आईडीएएस के अतिरिक्त सीजीडीए एएन दास ने आयोजकों के प्रोफेशनलिज़्म और इनोवेशन की तारीफ़ की। उन्होंने अनुशासन, टीम वर्क और ईमानदारी पर जोर दिया।
पीसीडीए प्रमोद कुमार ने कर्मियों के बीच एकता और सर्वांगीण कल्याण को बढ़ावा देने में टूर्नामेंट की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, 'यह टूर्नामेंट न सिर्फ़ एथलेटिक उत्कृष्टता दिखाता है, बल्कि कर्मचारियों के बीच टीम भावना, अनुशासन और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।'
उद्घाटन कार्यक्रम में सर्वोदय नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन का प्रदर्शन किया। एमईजी एंड सेंटर के आर्मी बैंड ने जोश भरी प्रस्तुति दी। सेवानिवृत्त आईडीएएस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा टॉर्च रिले हुआ। 12 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में यादगार नज़ारे देखने को मिलेंगे।