दिल्ली पुलिस ने 1 करोड़ रुपए के खोए हुए फोन उनके मालिकों को लौटाए

सेंट्रल डेटाबेस के ज़रिए फ़ोन ट्रेस करने में मदद मिली

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में करीब 1 करोड़ रुपए के 625 चोरी हुए, छीने गए और खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिन्हें उनके मालिकों को लौटा दिया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी।

शाहदरा के पुलिस स्टेशनों की तेरह टीमों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से फोन बरामद किए।

पुलिस ने आईएमईआई नंबर, कॉल रिकॉर्ड और सीईआईआर पोर्टल से मिले डेटा का एनालिसिस किया, जिससे सिर्फ़ सेंट्रल डेटाबेस के ज़रिए 225 फ़ोन ट्रेस करने में मदद मिली।

उन्होंने बताया कि अब तक ट्रेस किए गए कुल 625 फोन में से 321 गुम हुए थे, 202 चोरी हुए थे, 61 छीने गए थे, 39 घर में चोरी के मामले थे और दो लूट से जुड़े थे।

जीटीबी एन्क्लेव और सीमापुरी की पुलिस टीमों ने सबसे ज़्यादा रिकवरी की, जिसमें क्रमशः 221 और 165 फोन बरामद किए गए।

अधिकारी ने बताया, '8 दिसंबर को डीसीपी, शाहदरा के ऑफिस में एक हैंडओवर सेरेमनी हुई, जहां 45 रिकवर किए गए फोन उनके असली मालिकों को लौटा दिए गए।'

About The Author: News Desk