एएससी सेंटर एंड कॉलेज ने 265वां आर्मी सर्विस कॉर्प्स डे मनाया

एनिमल ट्रांसपोर्ट मेमोरियल पर भी पुष्पांजलि समारोह हुआ

कमांडेंट ने सभी रैंक्स, पूर्व सैनिकों और परिवारों को बधाई दी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय सेना की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी लॉजिस्टिक शाखाओं में से एक, आर्मी सर्विस कॉर्प्स ने सोवार को बेंगलूरु में एएससी सेंटर एंड कॉलेज में उत्साह एवं गर्व के साथ 265वां कॉर्प्स डे मनाया। 

इस अवसर पर वॉर मेमोरियल पर माल्यार्पण किया गया। इसमें एएससी सेंटर एंड कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जेके गेरा ने उन योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान बलिदान दिया था। इस दौरान मिलिट्री लॉजिस्टिक्स में बेहतरीन काम, सेवा और इनोवेशन के प्रति कॉर्प्स की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।

एनिमल ट्रांसपोर्ट मेमोरियल पर भी पुष्पांजलि समारोह हुआ। इस अवसर पर एनिमल ट्रांसपोर्ट यूनिट के जानवरों और उनके हैंडलर्स को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने युद्धों में कुर्बानी दी थी। 

कमांडेंट ने सभी रैंक्स, पूर्व सैनिकों और परिवारों को बधाई दी। उन्होंने सेना में बिना किसी रुकावट के सप्लाई, ट्रांसपोर्ट और रखरखाव के कामों को सुनिश्चित करने में उनके प्रोफेशनलिज्म, अनुकूलन क्षमता और समर्पण की तारीफ की। 

भारतीय सेना की आधुनिकीकरण की यात्रा के आगे बढ़ने के साथ ही एएससी भी उभरती हुई टेक्नोलॉजी को अपना रहा है। यह फील्ड फॉर्मेशन और मानवीय मिशनों को कुशल और मजबूत सपोर्ट देना सुनिश्चित कर रहा है।

About The Author: News Desk