कोलकाता/दक्षिण भारत। तृणकां से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने रविवार को कहा कि वे फरवरी में एक लाख लोगों द्वारा कुरान पाठ का आयोजन करेंगे, जबकि साधुओं के एक समूह ने 5 लाख लोगों की आवाज़ में भगवद्गीता पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया।
कबीर, जिन्होंने शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद की नींव रखी, ने कहा कि वे सभी प्रतिभागियों के लिए चावल के भव्य भोज का आयोजन करेंगे।
उन्होंने मुर्शिदाबाद जिले के रेजिनगर में संवाददाताओं से कहा, 'मैं फरवरी में एक लाख लोगों द्वारा पवित्र कुरान का पाठ आयोजित करूंगा।'
हुमायूं कबीर ने कहा, 'इसके बाद, बाबरी मस्जिद के निर्माण का कार्य शुरू होगा।'
सनातन संस्कृति संसद, विभिन्न मठों और हिन्दू धार्मिक संस्थानों से जुड़े साधु-संतों के एक समूह, ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में 'पांच लाखों कंठों में गीता पाठ' का आयोजन किया।
निलंबित तृणमूल कांग्रेस विधायक कबीर ने 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के रेजिनगर में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद की नींव रखने का दिन चुना। इसे पश्चिम बंगाल में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक ध्रुवीकृत राजनीतिक माहौल बनाने की कोशिश माना जा रहा है।