एसपीआर सिटी: ओकट्री कैपिटल ने मार्केट ऑफ़ इंडिया में 750 करोड़ रु. का निवेश किया

एसपीआर सिटी चेन्नई की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड टाउनशिप है

यह प्रोजेक्ट के मज़बूत फंडामेंटल्स में ग्लोबल निवेशकों के भरोसे को और मज़बूत करता है

चेन्नई/दक्षिण भारत। एसपीआर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को ओकट्री कैपिटल मैनेजमेंट द्वारा मैनेज किए जाने वाले फंड्स से 750 करोड़ रुपए का निवेश मिला है। यह निवेश एसपीआर सिटी, जो चेन्नई की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड टाउनशिप है, के लिए बड़ा मुकाम है। यह प्रोजेक्ट के मज़बूत फंडामेंटल्स में ग्लोबल निवेशकों के भरोसे को और मज़बूत करता है।

इस फंड से एसपीआर के खास डेवलपमेंट द मार्केट ऑफ़ इंडिया और द मॉल ऑफ़ मद्रास को पूरा करने में तेज़ी आएगी। यह निवेश लगभग 3.5 मिलियन वर्ग फीट वाणिज्यिक संपत्तियों के लिए मूल्य सृजन करने की संभावना रखता है।

यह मुख्य रूप से मॉल ऑफ़ मद्रास और मार्केट ऑफ़ इंडिया को कवर करता है, जिनमें कई खूबियां होंगी। मॉल ऑफ़ मद्रास 6-स्क्रीन सिनेमा और 300 से ज़्यादा ब्रांडेड स्टोर के साथ आ रहा है। मार्केट ऑफ़ इंडिया में 3000 से ज़्यादा यूनिट्स हैं जो जेम्स एंड ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिल्डिंग मटीरियल, टेक्सटाइल और एक्सेसरीज़, इम्पोर्टेड आइटम, पैक्ड फ़ूड और कई तरह के सामान जैसी कैटेगरी में सर्विस देती हैं।

यह निवेश अगले 8 से 12 महीनों में अनलॉक होने वाली एसेट वैल्यू का बहुत छोटा हिस्सा है। इस फंडिंग से प्रोजेक्ट पर मौजूदा एल्टिको कैपिटल का पूरा कर्ज़ भी चुकाया जा सकेगा। कुल मिलाकर, ये दोनों एसेट्स मिलकर दक्षिण एशिया (सार्क देशों) में सबसे बड़ा मल्टी-कमोडिटी ट्रेड और शॉपिंग डेस्टिनेशन बनाएंगे।

About The Author: News Desk