श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने शुक्रवार को श्रीनगर और गांदरबल जिलों में छापेमारी की। यह 'व्हाइट कॉलर' आतंकी मॉड्यूल की जांच के तहत की गई कार्रवाई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
सुबह-सुबह छापेमारी केंद्रीय कश्मीर के श्रीनगर और गांदरबल जिलों में एसआईए द्वारा की गई। इसमें शहर के बटमालू इलाके के दियारवानी क्षेत्र में तुफ़ैल भट के आवास पर भी छापेमारी शामिल है।
भट को पिछले महीने यहां एसआईए ने व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल मामले के संबंध में गिरफ्तार किया था।
अधिकारियों ने बताया कि ये छापेमारी इस मामले में एसआईए की जांच का हिस्सा थीं।
व्हाइट कॉलर आतंक मॉड्यूल से तात्पर्य उन पेशेवरों से है, जिनमें डॉक्टर भी शामिल हैं, जो कथित तौर पर उग्रवादी बन गए हैं। इन पर 10 नवंबर को दिल्ली में हुए धमाके में शामिल होने के आरोप में हैं।