बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में ट्रैफिक संबंधी समस्याओं से आम लोग ही नहीं, राजनेताओं को भी परेशानी हो रही है। उत्तर प्रदेश के घोसी से लोकसभा सांसद राजीव राय संसद सत्र के लिए दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन बेंगलूरु के ट्रैफिक में ऐसे फंसे कि आखिर में मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या से शिकायत करनी पड़ी।
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद राजीव राय ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए अपने 'एक्स' अकाउंट पर कहा, 'मुझे खेद है, लेकिन आपके यहां ट्रैफिक प्रबंधन सबसे खराब है, और ट्रैफिक पुलिस सबसे ज्यादा गैर-जिम्मेदार और अनुपयोगी है।'
सांसद ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के रवैए पर सवाल उठाते हुए कहा, 'वे फोन कॉल तक नहीं उठाते। यह उनके साथ संपर्क करने के मेरे प्रयास का स्क्रीनशॉट है, लेकिन किसी ने भी मेरी कॉल का जवाब नहीं दिया।'
राजीव राय ने कहा, 'हम पिछले एक घंटे से राजकुमार समाधि रोड पर एक ही जगह फंसे हुए हैं। फ्लाइट छूटने वाली है, कल मुझे संसद सत्र में उपस्थित होना है। आस-पास कोई भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दे रहा है।'
सांसद ने कहा, 'ये अक्षम अधिकारी इस खूबसूरत शहर की साख और आकर्षण को बर्बाद करने के लिए काफी हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि अब बेंगलूरु का ट्रैफिक सबसे कुख्यात ट्रैफिक का नाम कमा चुका है।'
राजीव राय ने इस पोस्ट में बेंगलूरु पुलिस आयुक्त और शहर यातायात के संयुक्त पुलिस आयुक्त को भी टैग किया। इससे पहले, उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को टैग करते लिखा, 'बेंगलूरु शहर के महान ट्रैफिक पुलिस अधिकारी।' इसके साथ एक तस्वीर में अधिकारियों के फोन नंबर थे, जिनसे सांसद ने संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया था।