भाजपा को अब ध्यान भटकाने का ड्रामा ख़त्म करना चाहिए: कांग्रेस

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा...

Photo: IndianNationalCongress FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'सबसे बड़ा ड्रामेबाज़' करार दिया और कहा कि उनका यह बयान कि विपक्ष संसद में ड्रामा कर रहा है, 'कुछ और नहीं, बल्कि पाखंड है'।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के समक्ष मुख्य मुद्दों की बात करने के बजाय फ़िर से 'ड्रामेबाज़ी की डिलीवरी' की है। असलियत यह है कि संसदीय मर्यादा और संसदीय प्रणाली को पिछले 11 साल से सरकार ने लगातार कुचला है उसकी लंबी फेहरिस्त है।'

खरगे ने कहा, 'पिछले मानसून सत्र में ही कम से कम 12 बिल जल्दबाजी में पारित कर दिए गए। कुछ 15 मिनट से भी कम समय में और कुछ बिना किसी चर्चा के। पूरे देश ने पहले भी देखा है कि किस तरह आपने किसान विरोधी काले क़ानून, जीएसटी, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता जैसे बिल संसद में आनन-फानन में बुल्डोज किए।'

खरगे ने कहा, 'इसी संसद में जब मणिपुर का मुद्दा उठा तो आप तब तक चुप रहे, जब तक विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया। एसआईआर प्रक्रिया में काम के बोझ के कारण बीएलओ लगातार जान दे रहे हैं। विपक्ष, 'वोट चोरी' सहित अन्य मुद्दों को प्राथमिकता देना चाहता है और संसद में हम इसे लगातार उठाएंगे।'

खरगे ने कहा, 'भाजपा को अब ध्यान भटकाने का ड्रामा ख़त्म करना चाहिए और जनता के असली मुद्दों पर संसद में बहस करनी चाहिए। सच्चाई यही है कि आम आदमी बेरोज़गारी, महंगाई, आर्थिक असमानता और देश के बहुमूल्य संसाधनों की लूट से जूझ रहा है। सत्ता में बैठे लोग, सत्ता के अहंकार में ड्रामेबाज़ी का खेल, खेल रहे हैं।'

About The Author: News Desk