कश्मीर: ‘व्हाइट-कॉलर' आतंकी मॉड्यूल मामले में एनआईए ने 8 ठिकानों पर छापे मारे

संदिग्धों के खिलाफ एजेंसी लगातार कर रही कार्रवाई

Photo: @NIA_India X account

श्रीनगर/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में आठ स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई उस 'व्हाइट-कॉलर' आतंकी मॉड्यूल के संबंध में की गई, जो दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके की घटना के पीछे था।

अधिकारियों ने बताया कि शोपियां में मौलवी इरफ़ान अहमद वागे के निवास पर एनआईए टीमों ने तलाशी ली। वागे पिछले महीने की शुरुआत में पकड़े गए 'व्हाइट-कॉलर' आतंकी मॉड्यूल में कट्टरपंथ फैलाने और भर्ती करने का मास्टरमाइंड बनकर उभरा है।

उसे अक्टूबर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और एनआईए ने पिछले महीने उसे अपनी हिरासत में लिया, जब उसने कार धमाके की जांच अपने हाथ में ली, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।
 
अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के कोईल, चंदगाम, मलांगपोरा और समबूरा इलाकों में भी छापे मारे गए। उन्होंने कहा कि ये स्थान दिल्ली कार धमाका मामले से जुड़े लोगों से संबंधित हैं।

इसके अलावा, एजेंसी ने डॉ. अदील अहमद राठर के आवास पर भी तलाशी ली, जिसे नवंबर के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था।

About The Author: News Desk