नेशनल हेराल्ड मामला: भाजपा ने कांग्रेस के 'बदले की राजनीति' के आरोप को निराधार बताया

कांग्रेस ने इसे पूरी तरह से फर्ज़ी केस बताया है

Photo: @BJP4India X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा ने रविवार को नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ 'बदले की राजनीति' के कांग्रेस के आरोप को निराधार बताते हुए खारिज किया और कहा कि कांग्रेस नेताओं को भाषण देने के बजाय अपने द्वारा कथित रूप से की गई लूट का हिसाब देना चाहिए।

नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद, कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि 'मोदी-शाह की जोड़ी' पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ 'उत्पीड़न, डराने-धमकाने और बदले की अपनी शरारती राजनीति' को जारी रखे हुए है।

इस कार्रवाई की निंदा करते हुए, विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला एक 'पूरी तरह से फर्ज़ी केस' है और अंततः न्याय की ही जीत होगी।

कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जब शिकायत की गई थी, तब ये लोग (कांग्रेस) खारिज कराने के लिए गए थे, लेकिन उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने नहीं माना और कहा कि आप मुकदमे का सामना कीजिए।

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उसके बाद आयकर विभाग ने भी इनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया था। जांच की गई और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग की धारा 66 के अनुसार पुलिस से आग्रह किया गया और एफआईआर दर्ज की गई।

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आप (कांग्रेस) लूट करेंगे, फर्जीवाड़ा करेंगे और कहेंगे कि हमें फंसाया जा रहा है। यह सीधा लूट का मामला है।

About The Author: News Desk