पटना/दक्षिण भारत। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को बिहार में विपक्षी पार्टियों पर समाज को जाति और धर्म के आधार पर विभाजित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ने इसके बजाय महिलाओं और युवाओं को अपनी राजनीति के केंद्र में रखा है।
पासवान ने यह टिप्पणी पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की।
उन्होंने कहा, 'जहां विपक्षी पार्टियाँ अपने एमवाई (मुस्लिम-यादव) एजेंडे के माध्यम से समाज को जाति और धर्म के आधार पर विभाजित करने का प्रयास कर रही थीं, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी ने एक नया एमवाई समीकरण बनाया, जो है महिला और युवा का।'
चिराग जाहिर तौर पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले राजद की ओर इशारा कर रहे थे, जिसने बिहार चुनावों में 143 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और 25 सीटें जीतीं। वहीं, लोजपा ने 28 में से 19 सीटें जीतीं और वर्तमान में उसके पास चार सांसद हैं। सभी पार्टी विधायकों की उपस्थिति इस कार्यक्रम में रही।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान द्वारा स्थापित पार्टी के विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा, 'मेरे पिता ने यह पार्टी समाज में न्याय और लोगों के अधिकारों और अवसरों की समानता सुनिश्चित करने के लिए स्थापित की थी। आज, जहां भी वे हैं, उन्हें खुशी होनी चाहिए कि हमने पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।'
पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया और कहा, 'उनके मार्गदर्शन में, हमने इतनी बड़ी जीत दर्ज की है।'
उन्होंने अन्य गठबंधन सहयोगियों, जिनमें जीतनराम मांझी का हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा का राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं, के प्रति भी अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।