बेंगलूरु/दक्षिण भारत। देश की मशहूर लग्ज़री ज्वेलरी प्रदर्शनी हाई लाइफ ज्वेल्स एक बार फिर बेंगलूरु में शुरू होने जा रही है। इसका आगाज 28 नवंबर को द ताज वेस्ट एंड में होगा। यह प्रदर्शनी 30 नवंबर तक जारी रहेगी।
यहां एक ही छत के नीचे मशहूर ज्वेलर्स, पारंपरिक कारीगरी से बने हेरिटेज पीसेज़ और मौजूदा दौर के बोल्ड व कंटेम्पररी डिज़ाइन वाले आभूषण उपलब्ध रहेंगे। आयोजकों ने कहा कि चाहे बात ब्राइडल ज्वेलरी की हो, डेली वियर के एलिगेंट क्लासिक्स की, बेमिसाल हाई ज्वेलरी की या फिर लग्ज़री एक्सेसरीज़ की, यहां हर ज़रूरत और हर स्टाइल के लिए उत्पाद मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि दुल्हनों और फैशन को पसंद करने वालों के लिए यह प्रदर्शनी अनूठा शॉपिंग अनुभव लेकर आएगी। यह इस सीजन की सबसे चमकदार शुरुआत करने जा रही है।