नेतृत्व परिवर्तन के कयासों के बीच बोले शिवकुमार- 'कांग्रेस में कोई भ्रम नहीं है, पार्टी एकजुट है'

कहा- हमारा लक्ष्य साल 2028 में कर्नाटक में जीत हासिल करना है'

Photo: @DKShivakumar X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि पार्टी एकजुट है और साल 2028 के विधानसभा चुनाव तथा 2029 के लोकसभा चुनाव पर केंद्रित है।

उनकी टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं जब 20 नवंबर को राज्य में कांग्रेस सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल के मध्य बिंदु पर पहुंच गई और साल 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद उनके और सिद्दरामय्या के बीच कथित तौर पर हुए 'शक्ति-साझाकरण' समझौते के कयास तेज हो गए हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने वाले कथित संदेश को सार्वजनिक करने में हिचकिचाए और संकेत दिए कि वे आने वाले दिनों में पार्टी आला कमान से मिलने दिल्ली जा सकते हैं।

किसी भी भ्रम या गुटों के अस्तित्व से इन्कार करते हुए उन्होंने कहा, 'किसी को भी कोई मांग नहीं करनी चाहिए। पार्टी में कोई समूह नहीं है, केवल एक ही समूह है, वह है कांग्रेस। हमारे समूह में 140 विधायक हैं।'

विपक्षी भाजपा पर 'भ्रम पैदा करने की कोशिश' का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को उन्हें ऐसा मौका नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'वे बेवजह टिप्पणियां कर रहे हैं। हम सभी 140 एकसाथ हैं। कोई हमें हिला नहीं सकता। मैं किसी के प्रस्ताव को नहीं स्वीकार करता। मैं जन्म से कांग्रेसी हूं।'

राहुल गांधी द्वारा उन्हें व्यक्तिगत संदेश भेजे जाने की खबरों के बीच, उपमुख्यमंत्री ने जवाब दिया, 'राहुल गांधी ने जो मुझसे कहा है, वह मीडिया के सामने चर्चा का विषय नहीं है। इसके बारे में मुझे बोलने की जरूरत नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य साल 2028 में कर्नाटक में जीत हासिल करना और साल 2029 में राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करना है तथा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। हम इस लक्ष्य की दिशा में काम करेंगे।'

About The Author: News Desk