कोलकाता/दक्षिण भारत। एसआईआर अभियान के बीच सैकड़ों बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों के 'रिवर्स माइग्रेशन' को लेकर सामने आई मीडिया रिपोर्टों पर संज्ञान लेते हुए, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर स्थित बीएसएफ की सीमा चौकी का दौरा करने का फैसला किया, ताकि वहां की ज़मीनी स्थिति का प्रत्यक्ष आकलन किया जा सके।
अधिकारियों ने कहा कि बोस के सोमवार को दोपहर लगभग 3 बजे स्वरूपनगर के हकीमपाड़ा क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि वहां बीएसएफ अधिकारियों से बातचीत के बाद, वे रात को नादिया जिले के कृष्णनगर में रुकेंगे और मंगलवार को मुर्शिदाबाद के सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे।
बोस ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, 'राज्य में मतदाता सूची के एसआईआर को लागू किए जाने के बाद अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के अपने देश लौटने की कोशिश करने के मीडिया रिपोर्टों की कई तरह से व्याख्या की जा रही है। मैं अपनी आंखों से स्थिति का जायजा लेना चाहता हूं, ताकि स्वयं राय बना सकूं।'
उन्होंने कहा कि एसआईआर एक ज़रूरी और महत्त्वपूर्ण काम है, जो चुनाव आयोग कर रहा है।
उन्होंने कहा, 'अगर इसके खिलाफ कोई शिकायतें हैं, तो मुझे विश्वास है कि चुनाव आयोग उन सभी का निवारण करेगा। मैं आशा करता हूं कि सबकुछ ठीक होगा। अंत अच्छा, तो सब कुछ अच्छा।'