भारत साल 2047 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा: एन चंद्रबाबू नायडू

श्रीसत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग के 44वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए नायडू ने कहा ...

Photo: tdp.ncbn.official FB Page

पुट्टपर्थी/दक्षिण भारत। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि भारत साल 2047 तक दुनिया की नंबर एक अर्थव्यवस्था होगा और भारतीय वैश्विक स्तर पर नंबर एक होंगे।

पुट्टपर्थी में श्रीसत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग के 44वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए नायडू ने कहा कि उस समय तक तेलुगु लोगों को भारतीयों के बीच लीडिंग रोल निभाना होगा।

उन्होंने कहा, 'किसी भी तरह से, साल 2047 तक हम नंबर एक होंगे। भारत नंबर एक अर्थव्यवस्था होगा। भारतीय दुनियाभर में नंबर एक होंगे। भारतीयों में, तेलुगु लोगों को देश को लीड करना है। यह हमारा फैसला है।'

उन्होंने विद्यार्थियों से इस लक्ष्य के लिए अपने योगदान के क्षेत्र को पहचानने की अपील की।

नायडू ने कहा कि 21वीं सदी भारत की है और इसे कोई हरा नहीं सकता। भविष्य की टेक्नोलॉजी पर राज्य के फोकस पर ज़ोर देते हुए, उन्होंने 'एक परिवार, एक एंटरप्रेन्योर' अवधारणा को बढ़ावा देने वाली पहलों का ज़िक्र किया और हर परिवार को एआई का इस्तेमाल करने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश एआई, डेटा सेंटर, क्वांटम कंप्यूटिंग, स्पेस, एयरोस्पेस, ड्रोन और सेमीकंडक्टर जैसे सेक्टर को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने कहा कि रायलसीमा क्षेत्र हाई-टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट का हब बनेगा।
 
रतन टाटा इनोवेशन हब पर ज़ोर देते हुए नायडू ने कहा कि सरकार किसी के भी नए आइडिया को बढ़ावा देगी और सपोर्ट करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए नायडू ने दोहराया कि वे सही समय पर सही जगह पर सही नेता हैं, खासकर ऐसे समय में जब 'सभी देशों में नेतृत्व का संकट' है।

About The Author: News Desk