बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर में 7.11 करोड़ रुपए की लूट के मामले में एक पुलिस कांस्टेबल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बेंगलूरु पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यहां पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि अब तक 5.76 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं। बाकी रकम का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा, 'हमने ग्यारह टीमें बनाई थीं। इस काम के लिए 200 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया था। 30 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ की गई और तीन को गिरफ्तार किया गया है। गाड़ी के इंचार्ज, सीएमएस इन्फोसिस्टम्स के एक पूर्वकर्मचारी और गोविंदपुरा पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है।'
यह लूट बुधवार दोपहर को अशोका पिल्लर के पास हुई, जब सीएमएस कैश वैन जेपी नगर बैंक ब्रांच से निकाले गए पैसे लेकर जा रही थी।
प्राथमिकी के अनुसार, गाड़ी बैंक करेंसी चेस्ट से 7.11 करोड़ रुपए लेकर बेंगलुरु के कई एटीएम पॉइंट्स की ओर जा रही थी।
दोपहर करीब 12.24 बजे, एक कार जिस पर कथित तौर पर 'भारत सरकार' का स्टिकर लगा था, ने वैन को रोका। उसमें से पांच—छह आदमी निकले, जिन्होंने खुद को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से बताया और कर्मचारियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बाहर आने को कहा था।
गिरोह के लोगों ने कुछ ही समय में गनमैन समेत कर्मचारियों को अपनी कार में ज़बरदस्ती बिठाया और ड्राइवर को कैश वैन को आगे बढ़ाने का आदेश दिया था। उसके बाद वे रुपए लेकर फरार हो गए थे।