चेन्नई/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने साल 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए द्रमुक के साथ सीट साझा करने संबंधी बातचीत के लिए 5-सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह जानकारी तमिलनाडु कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के सेल्वापेरुंथगई ने दी है।
तमिलनाडु कांग्रेस समिति के शीर्ष नेता ने कहा कि सत्तारूढ़ द्रमुक के साथ बातचीत करने के लिए गठित कांग्रेस टीम का नेतृत्व तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के पार्टी प्रभारी गिरीश चोडंकर करेंगे।
सेल्वापेरुंथगई और विधायक दल के नेता एस राजेशकुमार पैनल का हिस्सा होंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पार्टी के नेतृत्व द्वारा समिति नियुक्त किए जाने का स्वागत किया और कहा कि इससे इंडि ब्लॉक की एकता मजबूत होगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस घोषणा से गठबंधन को लेकर कुछ दावों का अंत होगा।
चिदंबरम का बयान इसलिए महत्त्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि समय-समय पर यह दावा किया गया था कि कांग्रेस पार्टी द्रमुक को छोड़ सकती है और साल 2026 विधानसभा चुनावों का सामना करने के लिए अभिनेता-राजनेता विजय के नेतृत्व वाले तमिलगा वेट्री कझगम (टीवीके) के साथ हाथ मिलाएगी।
स्पष्ट रूप से, चिदंबरम ने अपनी पार्टी के टीवीके के साथ गठबंधन करने के ऐसे अनुमान को खारिज कर दिया है।