पाकिस्तान में हुआ बड़ा आतंकवादी हमला, शांति समिति के 7 सदस्यों की मौत

गुरुवार देर रात समिति के कार्यालय पर धावा बोला

Photo: ISPR

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात बंदूकधारियों ने स्थानीय शांति समिति के कार्यालय पर हमला किया, जिसमें कम से कम सात सदस्य गोली लगने से मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बंदूकधारियों ने बन्नू जिले के दारा दरिज़ क्षेत्र में गुरुवार देर रात समिति के कार्यालय पर धावा बोला। इसमें शांति समिति के प्रमुख कारी जलील के मुख्यालय को निशाना बनाया गया। 

अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है।

पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने देर रात की इस वारदात के दौरान स्वचालित हथियारों और संभवतः भारी गोलाबारूद का उपयोग किया।

कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।

अब तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
 
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान लगातार आतंकवादी हमले झेल रहा है और साल 2025 की तीसरी तिमाही में कुल हिंसा में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इसमें कहा गया है कि खैबर पख्तूनख्वा सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, जहां कुल हिंसा से जुड़ीं मौतों का लगभग 71 प्रतिशत है।

About The Author: News Desk