बेंगलूरु: 7 करोड़ रु. की लूट के मामले में पुलिस को क्या सुराग मिले?

कर्नाटक के गृह मंत्री ने दिया बड़ा बयान

एक समूह ने दिया था वारदात को अंजाम

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने सात करोड़ रुपए की लूट के मामले में कुछ महत्त्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए परमेश्वर ने कहा, 'लूट के मामले में हमें कुछ महत्त्वपूर्ण सुराग मिले हैं। मैं अभी उन्हें सार्वजनिक नहीं कर सकता, क्योंकि इससे अपराधी सचेत हो जाएंगे। हम उन्हें बहुत जल्द पकड़ लेंगे।'

उन्होंने यह भी कहा कि वे पिछली भाजपा सरकार के दौरान हुई सभी आपराधिक घटनाओं की सूची जारी करेंगे।

बुधवार को यहां कुछ अज्ञात लोग, जो कथित तौर पर अपने आप को आरबीआई अधिकारी बताकर आए थे, ने एक एटीएम कैश वैन को रोका और करीब सात करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए थे।

यह घटना उस समय हुई जब वाहन जेपी नगर स्थित एक बैंक शाखा से कैश लेकर जा रहा था।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक समूह कार में आया था, जिस पर भारत सरकार का स्टिकर लगा हुआ था। उसने दस्तावेजों की जांच करने का दावा करते हुए कैश वाहन को रोका था।

इसके बाद संदिग्धों ने वैन के कर्मचारियों को नकदी के साथ अपनी कार में बैठने के लिए मजबूर किया।

उन्होंने कथित तौर पर डेयरी सर्कल की ओर गाड़ी चलाई, जहां उन्होंने कर्मचारियों को उतार दिया और लगभग सात करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए।

About The Author: News Desk