बेंगलूरु: एटीएम कैश वैन लूट मामले में पुलिस ने की जानकारी इकट्ठी

नकली आरबीआई अधिकारी बनकर दिया था वारदात को अंजाम

Photo: BlrCityPolice FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि पुलिस ने एक गैंग के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर ली है, जिस पर कथित तौर पर आरबीआई अधिकारी बनकर बेंगलूरु में 7.11 करोड़ रुपए की लूट करने का आरोप है।

उन्होंने भरोसा जताया कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पूरे शहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। यह पता लगाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है कि क्या अपराधी कर्नाटक छोड़कर किसी दूसरे राज्य में चले गए हैं।

बुधवार दोपहर को दक्षिणी बेंगलूरु में एक एटीएम कैश वैन को रोककर छह लोगों की गैंग ने जो लूट की, उसे शहर में हाल के दिनों में हुई सबसे बड़ी लूट में से एक बताया जा रहा है।

परमेश्वर ने कहा, 'पुलिस ने लूट के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर ली है, चाहे वे कर्नाटक से हों या बाहर से और इस्तेमाल की गई गाड़ियों के बारे में भी। एक गाड़ी की फ़ोटो ली गई, और जब वेरिफ़ाई किया गया, तो पता चला कि एक घर पर खड़ी किसी दूसरी गाड़ी का नंबर प्लेट के तौर पर इस्तेमाल किया गया था।'

यहां संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'वे किस गाड़ी में पैसे लेकर गए हैं, यह साफ़ नहीं है, क्योंकि उन्होंने गाड़ी बदल दी है और पैसे भी (उस गाड़ी में) ट्रांसफर कर दिए हैं। हमारे पास उस गाड़ी के बारे में कुछ जानकारी है, लेकिन यह पूरी तरह साफ़ नहीं है। हम वेरिफ़ाई कर रहे हैं कि वह गाड़ी राज्य के बाहर गई है या नहीं?'   

उन्होंने कहा, 'विजयपुरा में ऐसी दो घटनाएं हुई थीं और वहां करीब 58 करोड़ रुपए और ज्वेलरी की चोरी हुई थी। दोषियों को पकड़ लिया गया था। इसी तरह यहां भी दोषियों को पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है और हम उन्हें ज़रूर पकड़ लेंगे।'

About The Author: News Desk