'मानव सेवा ही माधव सेवा' — सत्य साईं बाबा के अनुयायियों का सबसे बड़ा आदर्श: मोदी

प्रधानमंत्री ने श्रीसत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित किया

Photo: @BJP4India X account

पुट्टपर्थी/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पुट्टपर्थी में श्रीसत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीसत्य साईं बाबा का यह जन्म शताब्दी वर्ष हमारी पीढ़ी के लिए सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक दिव्य वरदान है। आज भले ही वे हमारे बीच दैहिक स्वरूप में नहीं हैं, लेकिन उनकी शिक्षा, उनका प्रेम, उनकी सेवा भावना आज भी करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीसत्य साईं बाबा का संदेश केवल पुस्तकों, प्रवचनों और आश्रमों की सीमाओं में नहीं रहा है। उनकी शिक्षा का प्रभाव लोगों के बीच दिखता है। आज भारत के शहरों से लेकर छोटे गांवों तक, स्कूलों से लेकर आदिवासी बस्तियों तक, संस्कृति, शिक्षा और चिकित्सा सेवा का एक अद्भुत प्रवाह दिखाई देता है। बाबा के करोड़ों अनुयायी बिना किसी स्वार्थ के इस काम में लगे हैं। मानव सेवा ही माधव सेवा है, यह बाबा के अनुयायियों के सबसे बड़ा आदर्श है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां 20 हजार से ज्यादा बेटियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गए हैं। इससे उन बेटियों की शिक्षा और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित हुआ है। भारत सरकार ने 10 साल पहले बेटियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी। 

उन्होंने कहा कि यह देश की उन योजनाओं में से एक है, जिसमें 8.2 प्रतिशत का सबसे ज्यादा ब्याज हमारी  बेटियों को मिलता है। अब तक देश की 4 करोड़ से ज्यादा बेटियों के खाते सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले जा चुके हैं।अब तक इन बैंक खातों में सवा 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जमा कराई जा चुकी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में पिछले 11 वर्ष में ऐसी अनेक योजनाएं शुरू हुई हैं, जिन्होंने नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा को बहुत मजबूत कर दिया है और देश के गरीब, वंचित निरंतर सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आ रहे हैं। साल 2014 में देश में 25 करोड़ लोग ही सामाजिक सुरक्षा के दायरे में थे। आज बड़े संतोष के साथ बाबा के चरणों में बैठकर कहता हूं, यह संख्या करीब 100 करोड़ तक पहुंच चुकी है।

About The Author: News Desk