'केनरा उत्सव' का हुआ आगाज, महिला उद्यमियों को किया सम्मानित

यह महोत्सव पिछले 12 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है

केनरा उत्सव 22 नवंबर तक सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने सीएसआर पहल के तहत केनरा बैंक रिलीफ एंड वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से मंगलवार को केनरा उत्सव का आगाज किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक बी शंभूलाल ने यहां सेवाक्षेत्र-मातृछाया परिसर में किया। उन्होंने बैंक द्वारा की गईं विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

केनरा बैंक रिलीफ एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रकाश माल्या ने कहा कि यह महोत्सव पिछले 12 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इससे महिला उद्यमियों, महिला स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण उद्यमियों को मंच मिल रहा है।

महिला उद्यमियों कमलम्मा, विनुता और डोरेट क्रिस्टाबेल को सम्मानित किया गया। बता दें कि केनरा उत्सव 22 नवंबर तक सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 

इस अवसर पर बैंक के उप महाप्रबंधक दलबीर सिंह ग्रोवर ने भी विचार व्यक्त किए। डीएस आनंदमूर्ति ने स्वागत भाषण दिया। केएसएस कामथ ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में प्रेमा रत्नाकर, श्रीधर सगबल, एसटी रामचंद्र, शंकर गोरैया, राजश्री सतीश, शीला कामथ, ब्रिजूशा बल, सुंगला और कई लोग मौजूद थे।

About The Author: News Desk