नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लाल किला धमाका मामले में एक आरोपी को सोमवार को दिल्ली की अदालत में पेश किया। आरोपी आमिर राशिद अली को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है। मीडियाकर्मियों को अदालत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
अल फलाह विवि के अध्यक्ष का भाई गिरफ्तार
दिल्ली धमाका मामले में जांच के घेरे में आए अल फलाह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी के भाई को मध्य प्रदेश पुलिस ने महू में वित्तीय धोखाधड़ी के सिलसिले में हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मध्य प्रदेश के महू में 25 साल पहले बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपी हामूद अहमद सिद्दीकी को रविवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।
9 एमएम की गोलियां पुलिस की नजर में
एक सूत्र ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां लाल किला विस्फोट स्थल के पास मलबे से बरामद तीन कारतूसों की जांच कर रही हैं, जिनमें से दो जिंदा कारतूस हैं। खाली खोल और दो जीवित गोलियां जली हुई हुंडई आई20 कार के पास पाई गई थीं।
सूत्र के अनुसार, 9 मिमी राउंड आमतौर पर विशेष इकाइयों या व्यक्तियों को स्पष्ट अनुमति के साथ जारी किए जाते हैं।