पटना/दक्षिण भारत। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी यादव ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक और पोस्ट कर परिवार से गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, 'कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं।'
रोहिणी ने आरोप लगाया कि उनसे कहा गया, 'मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपए लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी ... सभी बेटी-बहन जो शादीशुदा हैं, उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो, तो भूलकर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं।'
उन्होंने आगे कहा, 'अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोलें कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे। सभी बहन-बेटियां अपना घर-परिवार देखें, अपने माता- पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें।'
रोहिणी ने कहा, 'सिर्फ अपने बारे में सोचें ... मुझसे तो यह बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा, किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली ... अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया, जिसे आज गंदा बता दिया गया।'
उन्होंने कहा, 'आप सब मेरे जैसी गलती कभी न करें। किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी न हो।'