लालू यादव की बेटी रोहिणी का आरोप- 'मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया, मुझे अनाथ बना दिया गया'

कहा- 'मुझे मारने के लिए चप्पल उठाई गई'

Photo: @RohiniAcharya2 X account

पटना/दक्षिण भारत। राजद प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में घमासान जारी है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया है कि उनका मायका छुड़वाया गया और अनाथ बना दिया गया है।

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को ज़लील किया गया, गंदी गालियां दी गईं।'

उन्होंने आगे कहा, '... मारने के लिए चप्पल उठाई गई, मैंने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी।'

रोहिणी ने कहा, 'कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप और बहनों को छोड़ आई। मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया। मुझे अनाथ बना दिया गया। आप सब मेरे रास्ते कभी न चलें। किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा न हो।'

इससे पहले, रोहिणी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा था, 'मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था ... और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।'

About The Author: News Desk