'नीतीश को बधाई, चुनाव आयोग पर निशाना' ... एमके स्टालिन ने किस सबक का जिक्र किया?

तेजस्वी यादव की भी सराहना की

Photo: MKStalin FB Page Live

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने बिहार के समकक्ष नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी है। साथ ही, चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। 

एमके स्टालिन ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'बिहार चुनाव 2025: सभी के लिए सबक ... मैं, वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को उनकी निर्णायक जीत के लिए बधाई देता हूं और बिहार के लोगों की उम्मीदें पूरी करने में उनकी सफलता की कामना करता हूं।'

एमके स्टालिन ने कहा, 'मैं, युवा नेता तेजस्वी यादव की भी उनके अथक अभियान के लिए सराहना करता हूं। चुनाव परिणाम कल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक और वैचारिक गठबंधन, स्पष्ट राजनीतिक संदेश और अंतिम मतदान तक समर्पित प्रबंधन को दर्शाते हैं।'

एमके स्टालिन ने कहा, 'इंडि गठबंधन के नेता अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं, जो संदेश को समझने तथा उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतिक योजना बनाने में सक्षम हैं।'

उन्होंने आरोप लगाया, 'इस चुनाव का परिणाम चुनाव आयोग के गलत कृत्यों और लापरवाही से भरे कार्यों को छिपा नहीं सकता। चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा अपने सबसे निचले स्तर पर है।'

एमके स्टालिन ने कहा, 'इस देश के नागरिक एक मज़बूत और निष्पक्ष चुनाव आयोग के हक़दार हैं, जिसके चुनावों के संचालन से उन लोगों में भी विश्वास पैदा हो, जो जीत नहीं पाते।'

About The Author: News Desk