जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, डॉ. उमर का घर ध्वस्त किया

रात को की गई सख्त कार्रवाई

Photo: ADGPI

श्रीनगर/दक्षिण भारत। दिल्ली धमाके में शामिल विस्फोटकों से लदी कार चलाने वाले डॉ. उमर नबी के घर को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि को की गई।

बता दें कि सोमवार शाम को लाल किले के पास हुए कार धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे।

उमर अब्दुल्ला बोले- 'जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी नहीं'

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली धमाके के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने का आह्वान किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को आतंकवाद का समर्थक बताने को लेकर आगाह भी किया।

उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुट्ठीभर लोगों के कार्यों को जम्मू-कश्मीर के शांतिप्रिय निवासियों के विशाल बहुमत को परिभाषित नहीं करना चाहिए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी नहीं है। हर कश्मीरी आतंकवादियों के पक्ष में नहीं है। केवल मुट्ठीभर लोग हैं, जिन्होंने यहां शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की है।'

असम में 17 लोग गिरफ्तार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि दिल्ली धमाके की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सराहना करने के आरोप में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले में शून्य सहनशीलता का रुख अपनाया है।

उन्होंने कहा, ‘हम 100 से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रहे हैं और जहां भी हमें आतंकवाद के प्रति स्पष्ट प्रोत्साहन या संबंध मिला है, हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हम ऐसा तब तक करते रहेंगे जब तक कि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को तोड़ नहीं देते।’

About The Author: News Desk