बिहार चुनाव: भाजपा 5 विधानसभा सीटों पर आगे

राजद 2, कांग्रेस 1 पर आगे

Photo: @BJP4India X account

पटना/दक्षिण भारत। बिहार में सत्तारूढ़ राजग की घटक भाजपा पांच विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि विपक्षी राजद दो और कांग्रेस एक सीट पर आगे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों में यह जानकारी दी गई है।

शुक्रवार को 243 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना जारी है।

राजनगर, औराई, बरुराज, साहेबगंज और कुम्हरार में बीजेपी आगे है, जबकि बनियापुर और दानापुर में राजद और बिक्रम में कांग्रेस आगे चल रही है।

राजग ने बनाई शानदार बढ़त 

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ राजग 47 विधानसभा सीटों पर आगे है, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन 14 निर्वाचन क्षेत्रों पर आगे है।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एस) एक सीट पर आगे चल रहा है।

जुबली हिल्स उपचुनाव: रुझानों में कांग्रेस आगे

जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शुक्रवार को मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव अपने बीआरएस प्रतिद्वंद्वी मगंती सुनीता से मामूली बढ़त बनाए हुए हैं।

सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती के बाद मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गिनती शुरू की गई। कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती शुरू हुई।

About The Author: News Desk