नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अलकायदा आतंकी साजिश मामले में पांच राज्यों में 10 स्थानों पर तलाशी ली है। इसमें कथित तौर पर अवैध बांग्लादेशी शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
एजेंसी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एनआईए की टीमों ने बुधवार को पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात में विभिन्न संदिग्धों और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों पर तलाशी ली।
अधिकारी ने बताया कि कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिन्हें फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिया गया है।
कश्मीर में हो रही पूछताछ
'सफेदपोश आतंकी' मॉड्यूल मामले के संबंध में कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से तीन सरकारी कर्मचारियों सहित लगभग 10 लोगों को पूछताछ के लिए 'उठाया गया' है।
अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ताओं ने रातभर छापेमारी के दौरान अनंतनाग, पुलवामा और कुलगाम जिलों से संदिग्धों को पकड़ा।
लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने गुरुवार को कहा कि सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा।
स्टेशन को बंद कर दिया गया है, क्योंकि सुरक्षा एजेंसियां सोमवार शाम को लाल किले के पास हुए धमाके की जांच कर रही हैं।
डीएमआरसी ने एक पोस्ट में कहा, 'सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा।'