पाकिस्तान: इस्लामाबाद में अदालत के बाहर आत्मघाती हमला, 12 लोगों की मौत

आतंकवाद की आग लगाने वाला देश अब खुद ही उससे झुलसने लगा

Photo: ISPR

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार को अदालत के बाहर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 27 लोग घायल हुए हैं। यह आत्मघाती हमला था। पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इसकी पुष्टि की है।

मंत्री ने बताया कि आत्मघाती हमलावर अदालत के अंदर जाना चाहता था, लेकिन उसे इसका मौका नहीं मिला और उसने बाहर ही एक पुलिस वाहन पर धावा बोल दिया। यह ज़िला एवं सत्र न्यायालय की इमारत है, जिसके बाहर काफी आवाजाही रहती है, इसलिए ज्यादा लोग चपेट में आ गए।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस धमाके के बाद भारत पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद धमाके में भारत का सक्रिय समर्थन करने वाले समूह शामिल हैं। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

पाकिस्तानी गृह मंत्री के अनुसार, आत्मघाती हमला दोपहर स्थानीय समयानुसार 12.39 बजे हुआ। अब कानून प्रवर्तन एजेंसियां आत्मघाती हमलावर की पहचान करने में जुटी हैं।
 
दूसरी ओर, पीआईएमएस अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में मौजूद डॉ. अदनान ने मीडिया को बताया कि धमाके के बाद 12 शव अस्पताल लाए गए हैं। अब उन्हें आपातकालीन वार्ड से मुर्दाघर में स्थानांतरित किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मृतकों में कुछ वकील भी शामिल हैं। वे धमाके के समय अदालत के बाहर अपने मुवक्किलों के साथ थे।
 
मोहसिन नकवी ने संवाददाताओं से कहा, 'इस्लामाबाद में आज हुए हमले के कई तार जुड़े हैं और इस संबंध में जल्द ही सबूत सामने लाए जाएंगे।' उन्होंने कहा, 'इसमें जो भी शामिल होगा, चाहे वह किसी दूसरे देश का ही क्यों न हो, किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा।'

उन्होंने कहा कि दो सप्ताह  बाद कोई भी वाहन ई-टैग के बिना इस्लामाबाद में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

About The Author: News Desk